पावेल के पवार के बदौलत वेस्टइंडीज ने दिया इंडिया को 160 का टारगेट

आज के मैच में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. अब भारतीय टीम के सामने मैच जीतने के लिए 160 रनों का टारगेट है. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली

India Vs West Indies 3rd T20 LIVE Score Update: अब भारतीय टीम के सामने मैच जीतने के लिए 160 रनों का टारगेट है. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.

इस मैच के लिए पॉवेल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. चोटिल जेसन होल्डर की जगह रोस्टन चेज को टीम में मौका दिया है. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. ईशान किशन और रवि बिश्नोई को टीम से बाहर किया. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव को मौका दिया है. यशस्वी का यह टी20 फॉर्मेट में डेब्यू मैच है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: