[
]
Tulsipur Assembly Seat Result Live : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बलरामपुर जिले की तुलसीपुर विधानसभा सीट (Tulsipur Vidhan Sabha Chunav Result) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा घर कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस क्षेत्र में गोरक्षनाथ पीठ का शक्तिपीठ है. भाजपा ने तुलसीपुर विधानसभा सीट पर कैलाश नाथ शुक्ला, सपा ने अब्दुल मशहूद खान, बसपा ने भुवन प्रताप सिंह और कांग्रेस ने दीपेंद्र दीपंकर को उतारा है. 2017 के चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी कैलाश नाथ शुक्ल ने बड़ी जीत हासिल की थी. इस चुनाव में शुक्ल को 62296 मत मिले थे वहीं, दूसरे नम्बर पर कांग्रेस के जेबा रिजवान रहे थे. जेबा को 43637 मत प्राप्त हुए थे. सपा के अब्दुल मसूद खान को 36549 मत मिले थे. इस बार मुकाबला सपा और भाजपा में होते दिख रहा है. शुरुआती रुझान में दोनो एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं.
किसी एक पार्टी का नहीं रहा वर्चश्व
इतिहास पर गौर करें तो बीजेएस पार्टी के धर्मपाल ने यहां से 1957 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1962 में जनसंघ के बदलदेव सिंह को जीत मिली थी. 1967 में फिर से इस सीट पर बीजेएस की वापसी हुई और पार्टी के एस प्रसाद ने यहां से विधायक की कुर्सी हासिल की. 1969 में एस प्रसाद को कांग्रेस के संतराम ने हरा दिया. 1974 में बीजेएस फिर से सत्ता में आई और इस सीट से मानग्रे सिंह ने जीत हासिल की. 1977 में कांग्रेस के मंगल देव ने जीत दर्ज की. इसके बाद देव वापस कांग्रेस आई के टिकट से यहां पर जीते.
2007 में यहां से जीती थी सपा
2002 में सपा के मसूद खान को यहां से जीत मिली थी. 2007 में कौशलेन्द्र नाथ योगी ने यहां पर भाजपा को जीत दिलवाई थी. इसके बाद 2012 में सपा के मसूद खान ने फिर से यहां पर कब्जा जमाया.
आपके शहर से (लखनऊ)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |