[
]
Tanda Assembly Seat Result Live : अंबेडकर नगर जिले की टांडा विधानसभा सीट पर मुस्लिम और दलित मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. इस जातीय समीकरण के चलते यहां बहुजन समाज पार्टी का दबदबा रहा है. लेकिन 2017 के चुनाव में वर्चश्व टूटा और भाजपा की संजू देवी ने जीत हासिल की. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने कपिलदेव वर्मा, बसपा ने शबाना खातून और सपा से राकेश वर्मा मैदान में हैं. इस चुनाव में भी मुकाबला बसपा और भाजपा के बीच ही होते दिख रहा है.
यहां पर बसपा के लालजी वर्मा छह बार विधायक की कुर्सी पर बैठ चुके हैं. 1991 में भी लालजी वर्मा राम मंदिर लहर के दौरान यहां से जीते थे लेकिन तब उन्होंने जनता दल के टिकट से चुनाव जीता था.
करीब एक लाख हैं मुस्लिम मतदाता
मतदाता संख्या की बात करें तो यहां पर कुल मतदाता 274546 हैं. इनमें से महिला मतदाता 126432 और पुरुष मतदाता 148110 हैं. इसके अलावा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या चार है. जातिगत समीकरणों पर गौर किया जाए तो यहा पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या एक लाख के आस पास है. इसके बाद यहां पर दलित मतदाता आते हैं जिनकी संख्या 70 हजार है. ऐसे में यहां पर सीधे तौर पर मुस्लिम और दलित चुनावी गणित बैठाने में भूमिका निभाते हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: UP Election, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022, Uttar Pradesh Elections