- Hindi News
- Local
- Bihar
- Gaya
- Mechanical Training Started At ITI Kendui, Gaya, SSB Launched A Campaign To Make The Children Of Naxalite Affected Area Skilled
गया3 मिनट पहले
एसएसबी 29 बटालियन की पहल पर आईटीआई केंदुई में 28 दिनों की मैकेनिकल ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एसएसबी के डीआईजी छोरिंग दोर्जे ने नक्सल क्षेत्र से आए बच्चों की खूब हौसला अफजाई की। उन्हें मुख्य धारा से जुड़ कर स्व रोजगार स्थापित करने की नसीहत दी।
उन्होंने ट्रेनिंग लेने आए बच्चों को कहा कि घर से जब आदमी निकलता है तो वह बहुत कुछ सीखता है। हम आपको मौका दे रहे हैं। आप आने वाले 24 दिनों तक अनुशासन में रहते हुए इलेक्ट्रिक अप्लांयस और इलेक्ट्रिक वायरिंग का हुनर सीखीए। यह फिल्ड बहुत बड़ा है। आप मेकेनिक से लेकर अपना दुकान तक खोल सकते हैं। यही नहीं एक अच्छे कांट्रैक्टर भी बन सकते हैं। यहां रहने से लेकर खाने-पीने तक सुविधा जा रही है। लिहाजा इसका लाभ उठाएं और एक अच्छे इंसान बनें।
पत्रकारों से बातचीत में एसएसबी के डीआईजी ने कहा कि भारत सरकार ने एंटी नक्सल मूवमेंट चलाने के अलावा एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह जिम्मेदारी युवाओं को काबिल बनाना है। वहीं काम हम कर रहे हैं। इस ट्रेनिंग कैंप में गया, औरंगाबाद और रोहतास के बच्चे हैं। ये सभी बच्चे नक्सल क्षेत्र से आते हैं। लिहाजा उन्हें काबिल बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है। वहीं कमांडेंट एचके गुप्ता ने कहा कि सिविक एक्शन के तहत यह मुहिम चलाई जा रही है। पूर्व में भी नक्सली क्षेत्र के बच्चों को ट्रेनिंग दी गई है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां पर नक्सल जैसी चीजें होती हैं वहां का समाज विकास में पीछे हो जाता है जिसे एसएसबी की ओर से दूर किया जा रहा है।