[
]
लखीमपुर खीरी. श्रीनगर में इस बार भी शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. इस सुरक्षित विधानसभा सीट (Sri Nagar Assembly Seat) पर, वैसे तो दशकों से सपा और बसपा का पलड़ा ही भारी रहा है. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सियासी समीकरण को दरकिनार कर पहली बार जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी के टिकट पर यहां से मंजू त्यागी (BJP Manju Tyagi) ने पहली बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा बानो (BSP Meera Bano) को हराया था. इस बार भी यह दोनों सियासी मैदान में हैं. मंजू त्यागी पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. तो वहीं, मीरा बानो इस बार सपा की जगह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई. इससे पहले सामान्य थी. श्रीनगर सुरक्षित सीट से 2012 में सपा के रामशरण जीते थे. इस बार समाजवादी पार्टी ने राम शरण (SP Ram Sharan) और कांग्रेस ने चांदनी को मौका दिया है. इस सीट के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. नतीजे जानने के लिए हमारे साथ लाइव जुड़े रहें.
श्रीनगर विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. तब प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने परचम फहराया था. 1962 में यह सीट सोशलिस्ट पार्टी के कब्जे में रही. अगले दो चुनावों में यह सीट अस्तित्व में नहीं रही. 1974 और 77 में जनसंघ और जनता पार्टी से बृजराज सिंह ने जीत दर्ज की. इसके बाद 1980 से लेकर 1991 तक के चुनाव में यहां से कांग्रेस जीतती रही. धीरेंद्र बहादुर सिंह ने 1993 में कांग्रेस की जीत के सिलसिले को तोड़ते हुए यहां से समाजवादी पार्टी का परचम फहराया. 1996 और 2002 में बसपा से माया प्रसाद विधायक चुने गए. 2007 और 2012 में सपा यहां से जीती.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंजू त्यागी को 1,12,941 वोट मिले थे. 58002 वोट लेकर सपा की मीरा बानो दूसरे स्थान पर थीं. 3.08 लाख वोटरों वाली श्रीनगर विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर करीब 61 हजार हैं. मौर्य 35 हजार, मुस्लिम और यादव वोटर लगभग 33-33 हजार है. यानी इस सीट पर दलित वोटरों की भूमिका निर्णायक है.
आपके शहर से (लखीमपुर खेरी)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |