समस्तीपुर44 मिनट पहले
समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कोठी के समीप की है। लोगों का बताना है कि युवक बाइक से समस्तीपुर किसी को लेने आया था जहां अन्य वाहन चालक के द्वारा चकमा देने के कारण बाइक सवार युवक का नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकरा गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव के वार्ड 1 निवासी सुरेश राय के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक का विवाह पिछले माह में ही हुआ था परंतु युवक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन देने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।