सीमा हैदर रखा सचिन के लिए हरियाली तीज का व्रत

जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि हरियाली तीज का व्रत जो है भारत में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है इस बर्थ के पीछे या मानता है कि इस व्रत के रखने के बाद पति की उम्र जो है लंबी हो जाती है.

और यह भारत में यह बर्थ जो है पूरे हरसोलश के साथ मनाया जाता है पत्नी जो है पूरे दिन उपवास रख पति की लंबी उम्र की कामना करती है, तो इसी भारत की विशेषता को देखते हुए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी अपने पति सचिन के लिए तीज का व्रत रखा है
aajtak hindi news
Hindi News
उत्तर प्रदेश
हरी साड़ी… माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर, सीमा ने सचिन के लिए रखा हरियाली तीज का व्रत, Video
आज पूरे देश में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है. महिलाएं अपनी पति ती दीर्घायु के लिए यह व्रत करती हैं. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर यानी सीमा मीणा ने अपने पति सचिन मीणा की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है.
ADVERTISEMENT
सीमा हैदर ने सचिन के लिए रखा हरियाली तीज का व्रत (Screengrab).सीमा हैदर ने सचिन के लिए रखा हरियाली तीज का व्रत (Screengrab).
अरविंद ओझा
अरविंद ओझा
नोएडा,
19 अगस्त 2023,
(अपडेटेड 19 अगस्त 2023, 2:23 PM IST)
सीमा हैदर उर्फ सीमा मीणा का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें अच्छी तरह से तैयार हुई सीमा बता रही है कि उसने अपने पति सचिन मीणा के लिए हरियाली तीज का व्रत रखा है. सीमा ने पूरे देश को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी है. वीडियो की शुरुआत में सीमा ‘जय श्री राम’ बोलती है और अंति में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहती है. साथ ही सीमा कहती है ‘मोदी जी और योगी के तंत्र में पूरा देश में पूरा देश खुशहाल रहे, पूरे देश को बधाई’.
आज पूरे देश में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है. महिलाएं अपनी पति ती दीर्घायु के लिए यह व्रत करती हैं. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर यानी सीमा मीणा ने अपने पति सचिन मीणा की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है. सीमा ने वीडियो शेयर किया है. हरे रंग की साड़ी पहने हुए सीमा अच्छी तरह से तैयार हुई दिखाई दे रही है. सीमा के माथे पर बिंदी नजर आ रही है और मांग में सिंदूर दिखाई दे रहा है.