Ram Navmi पटना के महावीर मंदिर में 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार

Ram Navmi : पटना के महावीर मंदिर में चार लाख भक्त करेंगे राम भक्त हनुमान के दर्शन

Ram Navmi :20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार
आज रामनवमी (Ram Navami 2023) है। रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। ऐसे में रामनवमी को लेकर पूरा पटना शहर राममय नजर आ रहा है। महावीर मंदिर भी रामनवमी को लेकर सज-धज कर तैयार हो गया है।
रामजन्मोत्सव के मौके पर महावीर मंदिर में लगभग चार लाख भक्तों की आने की संभावना है। भक्तों के लिए लगभग 20 हजार किलो नैवेद्यम तिरुपति के कारीगरों से बनवाया गया है। नैवेद्यम बिक्री के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं।

16 बड़े स्क्रीन पर लाइव दर्शन की व्यवस्था
मंदिर में दोपहर में साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा, वे पंक्ति में खड़े होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे। महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमान के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 16 बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे।
It must be #PatnaMahavirMandir ? #MahavirMandir #RamNavami https://t.co/XwpCkv9zFT
— Anmol Chandan (@anmol0707) March 30, 2023
श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की व्यवस्था
भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने, रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से मुफ्त बस फेरी सेवा का प्रबंध मंदिर की ओर से किया गया है। गर्मी और धूप को देखते हुए भक्तों के लिए जगह- जगह पर पानी और शरबत की व्यवस्था की जाएगी।


ड्रोन से की जाएगी पुष्प वर्षा
भगवान के दर्शनों के लिए बुधवार देर शाम से ही भक्त पहुंचने लगे थे। आधी रात बाद पट खुलते ही जयकारे लगाने लगे। जय श्रीराम के जयघोष, बैंड-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, ड्रोन से दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर पर गेंदे और गुलाब की वर्षा की जाएगी।