[
]
पुरवा. यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले की पुरवा विधानसभा सीट (Purwa Assembly Seat) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का गढ़ मानी जाती है. 2017 के प्रचंड मोदी लहर में भी इस सीट पर कमल नहीं खिल पाया था और बसपा के अनिल सिंह ने बाजी मारी थी. इस बार भाजपा ने निवर्तमान विधायक अनिल सिंह (BJP candidate Anil Singh) को टिकट दिया है जिन्होंने जबरदस्त जीत हासिल कर ली है. वहीं समाजवादी पार्टी ने उदयराज (SP candidate Udayraj) को उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा बसपा ने विनोद कुमार त्रिपाठी (BSP candidate Vinod Kumar Tripathi) को चुनाव मैदान में उतारा गया था तो उरुषा राणा (Congress candidate Urusha Rana) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं.
चौथे चरण के तहत इस विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान हुआ. यहां 61.53 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 62.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. 2017 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख 34 हजार 602 वोटर रजिस्टर्ड थे.
2017 में बसपा को मिली जीत
2017 के विधानसभा चुनाव में पुरवा सीट से बसपा के अनिल सिंह विधायक बने थे. उन्होंने भाजपा के उत्तम चंद्र को 26,483 वोटों से हराया था. बसपा को 97,567 वोट मिले जबकि भाजपा को 71,081 मत प्राप्त हुए थे. समाजवादी पार्टी के उदयराज 68,114 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उदय राज लगातार चौथी बार यहां से विधायक बने थे.
पुरवा सीट से यहां सर्वाधिक पांच बार समाजवादी पार्टी तो एक बार बसपा को जीत मिली है. बीजेपी इस बात पर अभी तक पहली जीत का इन्तजार कर रही है. 2017 में जब बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी तो यहां पहली बार बसपा का हाथी दौड़ा था. बसपा के अनिल सिंह मौजूदा समय में यहां से विधायक है. इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |