मधुबनीएक मिनट पहले
मधुबनी जिला के भैरवास्थान थाना क्षेत्र नवटोलिया एनएच 57 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह 2:00 बजे एक युवक की मौत हो गई। बताते चलें कि भैरवास्थान थाना के गश्ती टीम उस रास्ते से गुजर रही थी तो एनएच 57 नवटोलिया कट के सड़क के किनारे एक युवक को देखा जिसके बाद गश्ती टीम युवक के पास गया और देखा तो वह मरा पड़ा हुआ था। इसके बाद गश्ती टीम उस सब को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची।
वही अभी तक सब की पहचान नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम के लिए सबको मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटों के लिए शव को शवदागृह में रखा जाएगा। शव की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
वही पोस्टमार्टम के लिए लाए चौकीदार मोहम्मद मंजूर मंसूरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इस युवक की मौत हो गई। वही अज्ञात शव की पहचान के लिए भैरवास्थान थाना पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। सबकी पहचान होने के बाद शव के परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।