[
]
बरेली. Meerganj Assembly Seat Result live : साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई मीरगंज विधानसभा सीट पर अब तक दो चुनाव हो चुके हैं. एक बार बसपा को जीत मिली और एक बार भाजपा को. विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी से एक बार फिर डॉ. डीसी वर्मा (BJP Candidate Dr. DC Verma) मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने सुल्तानबेग ( SP Candidate Sultan Beg) को अपना प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस की ओर से मोहम्मद इलियास अंसारी (INC Candidate Mohammad Ilyas) ताल ठोक रहे हैं. बसपा की तरफ से कुवंर भानूप्रताप सिंह गंगवार (BSP Candidate Kunwar Bhanu Pratap Singh Gangwar) मैदान में हैं. शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं. मीरगंज विधानसभा का लाइव रिजल्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.
मीरगंज सीट से सपा आगे
यूपी की मीरगंज विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार सुल्तान बेग आगे चल रहे हैं. हालांकि उन्हें भाजपा के उम्मीदवार डॉ. डीसी वर्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है.
यूपी विधानसभा चुनाव के ताजा नतीजों को देखन के लिए पढ़ें लाइव ब्लाग
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 14 फरवरी को बरेली मीरगंज विधानसभा में 62.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पिछली बार 2017 में यहां 64.67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2012 और 2017 में भाजपा के डीसी वर्मा और बसपा के सुल्तान बेग के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है. एक बार फिर सुल्तान बेग और एक बार डीसी वर्मा जीते हैं. इस बार सुल्तान बेग सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मुस्लिम बहुल इस सीट पर लोधी और कुर्मी भी निर्णायक भूमिका निभाते ह़ैं.
वर्मा 2017 में भारी अंतर से जीते
2017 के चुनाव में डीसी वर्मा को रिकॉर्ड 108789 वोट मिले. उन्होंने बसपा के सुल्तान बेग को 54500 वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह को 36938 वोट मिले थे. मीरगंज सीट पर 2012 के चुनाव में बसपा के सुल्तान बेग को 57446 वोट मिले थे. डीसी वर्मा 49525 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे, जबकि सपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन गुड्डू को 35299 वोट मिले थे.
मुस्लिम बहुल सीट
3.24 लाख मतदाताओं वाली मीरगंज विधानसभा सीट में करीब एक लाख मुस्लिम मतदाता हैं. 50 हजार लोधी और 42 हजार कुर्मी वोटर हैं. सवर्ण 30 हजार और दलित वोटर करीब 26 हजार हैं. यह सीट बरेली लोकसभा सीट का हिस्सा है. परिसीमन से पहले मीरगंज सीट कावर विधानसभा का हिस्सा हुआ करती थी. कावर विधानसभा सीट 1974 में अस्तित्व में आई थी. मीरगंज बरेली जिले की तहसील है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से फतेहगढ़ और मीरगंज ब्लॉक आते हैं.
आपके शहर से (बरेली)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |