[
]
Katehari Assembly Seat Result Live : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने प्रतीक पांडेय (BSP Prateek Pandey) को उतारा है. प्रतीक पांडेय बाहुबली पूर्व विधायक पवन पांडेय के बेटे हैं. वहीं, भाजपा-निषाद पार्टी की ओर से अवधेश कुमार (BJP+NISHAD Candidate Avdhesh Kumar) , सपा की ओर से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा (SP Candidate Lalji Verma) कांग्रेस की ओर से निशात फातिमा (INC Nishat Fatima) मैदान में हैं.
कटेहरी विधानसभा सीट (Katehari Vidhan Sabha Chunav Result Live)से 2017 में बसपा के टिकट पर तीन बार मंत्री रह चुके लालजी वर्मा पांचवीं बार विधायक बने थे. लेकिन इस बार वे साइकिल पर सवार हैं. वहीं, दूसरी ओर बाहुबली पूर्व विधायक पवन पांडेय की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे प्रतीक अपनी पिता की विरासत के जरिए राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.
बसपा का गढ़ मानी जाती है कटेहरी विस सीट
अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट से बसपा पांच विधानसभा चुनाव जीत चुकी है. इस सीट पर भाजपा सिर्फ 1991 में जीत हासिल कर सकी थी. इस सीट पर सबसे ज्यादा बहुजन समाज पार्टी का दबदबा रहा है. यानी यहां के लोगों के बीच मायावती खासी लोकप्रिय हैं. इस सीट को मायावती का गढ़ भी कहा जाता है. 1993 से 2017 तक यहां बसपा पांच बार जीत हासिल कर चुकी है. जबकि 2017 में पूरे प्रदेश में मोदी लहर क असर था लेकिन इस सीट भाजपा अपनी जगह नहीं बना सकी.
आपके शहर से (अम्बेडकर नगर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |