- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- JDU Said National President’s Statement Was Distorted, NDA Alliance Is Strong And Will Continue To Be
पटना32 मिनट पहले
JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार
JDU और BJP के रिश्ते को लेकर लगातार कयासों का दौर चलता रहा है। कभी यह बताया जाता कि गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। तो कभी इस गठबंधन को काफी मजबूत बताया जाता।भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कहा गया कि गठबंधन है वह 2024-25 तक यु ही चलता रहेगा। कोई गठबंधन में दिक्कत नहीं है। इस गठबंधन को लेकर तरह तरह की बयानबाजी होने लगी। वहीं, दूसरी ओर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का यह बयान आया कि 2024-25 काफी दूर है। अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है।
इस बयान पर JDU नेता अपनी सफाई दे रहे। JDU नेता यह कह रहे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा। जबकि वह अपनी संगठन को मजबूत करने की बात कह रहे थे।
JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने साफ कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार संगठन को मजबूत करने को लेकर काम कर रहे। 2020 के विधानसभा चुनाव में JDU का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था, उन कारणों को तलाश रहे। यह बात नहीं आई है 2024-25 में गठबंधन का क्या होगा। नीरज कुमार कहते हैं कि फिलहाल गठबंधन को कोई खतरा नहीं है। मजबूती के साथ बिहार के विकास का काम किया जा रहा।

JDU के दूसरे प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह कहते हैं कि संगठन को किस तरह से मजबूत किया जाए इस पर लगातार पार्टी में काम चल रहा।
JDU के दूसरे प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह कहते हैं कि संगठन को किस तरह से मजबूत किया जाए इस पर लगातार पार्टी में काम चल रहा। उन कमियों को ढूंढा जा रहा है जो पिछली बार हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए कामों को जन-जन तक कैसे पहुंचाना है इस पर काम किया जा रहा है। हमारे प्रदर्शन में जो कमियां आई थी वह एक साजिश का हिस्सा था। कौन पार्टी के मुखिया किसी पार्टी के हनुमान बताकर साजिश कर रहे थे। ये सब जानते है। हम लोग इस पर काम कर रहे हैं कि आने वाले समय में हम लोग साजिश के शिकार ना हो।