[
]
Jalalpur Assembly Seat Result Live : अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट बसपा के लिए महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. इस सीट को एक तरह से मायावती का गढ़ माना जाता है. यहां के मतदाता बसपा पर ही विश्वास जताते आए हैं. 2017 में बसपा के टिकट पर रितेश पांडेय भाजपा के राजेश सिंह को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन 2019 में उनके बसपा से ही सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. जिसके बाद हुए उपचुनाव में राजनीतिक समीकरण बदले और सपा के सुभाष राय उपचुनाव जीतने में कामयाब रहे.
1991 से जलालपुर पर है बसपा का दबदबा
इतिहास की ओर देखें तो 1991 में राममंदिर की लहर के कारण सभी जगह भाजपा को सपोर्ट मिल रहा था. लेकिन जलालपुर पर गणित कुछ उल्टा था. यहां पर बसपा ही सर्वेसर्वा थी और यहां पर जनता ने पार्टी के राम लखन वर्मा को जीत दिलवाई थी. इसके बाद 1993 में राम लखन ने फिर से इस सीट पर कब्जा जमाया. लेकिन भाजपा की मेहनत 1996 में रंग लाई और यहां से भाजपा के शेर बहादुर सिंह को लोगों ने विधायक बनाया. 2002 में यह सीट फिर से भाजपा के हाथ से छीन गई और बसपा के राकेश पांडे यहां से जीत गए. 2007 में बसपा के टिकट से शेर बहादुर ने इस सीट पर दूसरी बार जीत हासिल की.
इससे पहले बहादुर ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद शेर बहादुर ने फिर से पाला बदला और इस बार सपा का दामन थामकर 2012 का चुनावा लड़ा. किस्मत ने बहादुर का साथ दिया और उन्हें यहां से तीसरी बार जीत मिली.
आपके शहर से (अम्बेडकर नगर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022