पटना11 मिनट पहलेलेखक: प्रणय प्रियंवद
BPSC ने बुधवार रात को 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर बने हैं। सुधीर ने सेंट जोंस स्कूल महुआ से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की। इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए। पहले ही प्रयास में बीपीएससी टॉपर बने। दैनिक भास्कर के संवाददाता प्रणय प्रियंवद ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा….

BPSC टॉपर सुधीर कुमार।
सवाल- सुधीर आपको सबसे पहले बहुत बधाई। आप बताएं कि आप इन दिनों कहां हैं और पढ़ाई कहां रहकर आपने की?
जवाब- मैं इन दिनों दिल्ली में हूं और यहीं रहकर पढ़ाई कर रहा हूं।
सवाल- अपने परिवार के बारे में बताएं ?
जवाब- मेरे पिता जी वीरेन्द्र कुमार महुआ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं। मां प्रमिला कुमारी राजापाकड़ में एनएनएम हैं।
सवाल- आपने पढ़ाई कहां से की?
जवाब- मैंने 2019 में ग्रेजुएशन आईआईटी कानपुर से की है। मेरा मन प्राइवेट जॉब में जाने का नहीं था। महुआ में वेब क्लासेज नाम से मैंने अपना कोचिंग शुरु किया था। लेकिन जब कोविड में दिक्कत शुरू होने लगी तो दिल्ली चले गए। दिल्ली में हम चार साथी एकसाथ रहकर तैयारी कर रहे थे।
सवाल- कोचिंग बंद हो गया क्या ?
जवाब- कोचिंग दोस्त लोग मिलकर चला रहे हैं।
सवाल- आपने स्कूलिंग कहां से की ?
जवाब- मैंने सेंट जोन्स एकेडमी महुआ से 10वीं पास की। बिहार बोर्ड से 12 वीं पास की।
सवाल- बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय आपने क्या रखा ?
जवाब- मेरी दिलचस्पी मैथ में काफी थी, इसलिए इसे ही वैकल्पिक विषय के रुप रखा।
सवाल- मैथ में नंबर अच्छे आते हैं। लेकिन क्या यह आसान विषय है?
जवाब- आपको मैथ में इंट्रेस्ट है तो वह आसान लगेगा, नहीं तो दिक्कत होगी। इसमें बनाना पड़ता है। खुद से बनाना पड़ेगा।
सवाल- जी एस की तैयारी के लिए क्या पढ़ते थे ?
जवाब- न्यूज पेपर पढ़ते थे और उस पर दोस्तों के साथ डिस्कशन करते थे। बाकी एनसीईआरटी और बाकी किताबें पढ़ीं।
सवाल- यह बीपीएससी में आपका कौन सा एटेंप्ट था ?
जवाब- बीपीएससी में यह मेरा पहला प्रयास था।
सवाल- आपको कितनी उम्मीद थी कि आपका चयन हो जाएगा और आप टॉपर होंगे?
जवाब- मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा चयन हो पाएगा, लेकिन मेरे दोस्तों का कहना था कि तुम टॉप करोगे।
सवाल- आप किस सेवा में जाना चाहते हैं ?
जवाब- मेरी इच्छा डीएसपी बनने की थी। लेकिन मेरा चेस्ट कम है इसलिए इनकम टैक्स के लिए मेरा चयन हुआ है।
सवाल- आप यूपीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं क्या ?
जवाब- हां यूपीएससी पीटी में मेरा चयन हुआ है। सितंबर में मेंंस की परीक्षा है।
सवाल- सोशल मीडिया पर आप कितने एक्टिव हैं?
जवाब- फेसबुक, इंस्टा सब पर मेरे एकाउंट हैं। लेकिन तैयारी के क्रम में मैंने उसे देखना लगभग बंद कर दिया था।
सवाल- आपको आपके व्यक्तित्व की कौन सी बात सबसे ज्यादा ताकतवर लगती है?
जवाब- मेरा डिटर्मिनेशन। मैं जो ठान लेता हूं, उसके लिए जी-जान लगा देता हूं। उसके लिए 14 घंटे भी पढ़ना पड़े तो पढ़ता हूं।
सवाल- आपकी सफलता में किनका योगदान रहा?
जवाब- मुझे फैमिली का सपोर्ट काफी मिला। मेरे मां- पिता सहित दोनों बड़ी बहनों प्रीति और प्रतिभा ने हमेशा मोटिवेट किया।
सवाल- आपको किनका व्यक्तित्व सबसे अधिक आकर्षित करता है? जिससे आपने कुछ सीखा?
जवाब- सुभाष चंद्र बोस मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं। उनसे मैं काफी प्रभावित हूं। उनका डिटर्मिनेशन काफी मजबूत था और अपने विचारों पर वे हमेशा अडिग रहे।
सवाल- आपको बिहार की कौन सी बात सबसे ज्यादा आकर्षित करती है?
जवाब- बिहार में अपनापन है। लोग आपस में जुड़े रहते हैं। एक- दूसरे के लिए खड़े रहते हैं।
सवाल- क्यों दिल्ली में यह नहीं दिखता?
जवाब- दिल्ली में अरबन कल्चर है। सब अपने में रहते हैं।