नजदीक से कैसा दिखता है चांद विक्रम ब्लेंडर ने भेजी तस्वीर, क्लिक करके देखें पूरी चांद की इमेज

मिशन चंद्रयान थ्री अपने सफलता की ओर अग्रसर है हर विक्रम लैंडर जो कि चांद के करीब पहुंच चुका है उसने अपना काम भी करना शुरू कर दिया है विक्रम लैंडर ने इसरो को एक तस्वीर भेजी है जो कि बेहद ही दिलचस्प है
तस्वीर को आप नीचे के कंटेंट में देख सकते हैं साथी आपकी सुविधा के लिए हमने इसरो के द्वारा किया गया ट्वीट जो है इस पोस्ट में शेयर कर दिया है जहां पर आप तस्वीर की पूरी वीडियो एनीमेशन जो कि इसरो ने पोस्ट किया है ट्विटर पर वह आप देख सकते है
Chandrayaan-3 Mission:
— ISRO (@isro) August 18, 2023
View from the Lander Imager (LI) Camera-1
on August 17, 2023
just after the separation of the Lander Module from the Propulsion Module #Chandrayaan_3 #Ch3 pic.twitter.com/abPIyEn1Ad

साथी आपको बताते चले कि विक्रम लैंडर ने चांद के ऑर्बिट के बीच अपनी दूरी को जो है काम करना शुरू कर दिया है और वर्तमान में विक्रम लैंड रेट जो है चांद से सिर्फ 114 किलोमीटर की दूरी है और उनका लक्ष्य यह है कि 20 अगस्त तक सिर्फ 24 किलोमीटर की दूरी रह जाए, विक्रम अपना काम बखूबी अच्छी तरीके से कर रहा है और उम्मीद है कि आने वाले सितंबर से पहले जो एडमिशन चंद्रयान सफल रहेगा और भारत के लिए या एक सक्सेसफुल मिशन साबित होगा इसी शुभकामनाएं के साथ हम इस पोस्ट में आपको अलविदा कहते हैं आपसे मिलेंगे नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए बिहार डेलिगेशन से चंदन कुमार