क्या आपके मोबाइल पर भी आया है यह अलर्ट, जानिए क्या है इसका मतलब

आज सुबह कई लोगों के मोबाइल पर जो नीचे तस्वीर दी गई है वैसा एक अलर्ट आया था चलिए हम आपको पोस्ट में आगे बताते हैं कि अकेले हालत क्या है और क्यों सबके मोबाइल पर आ रहा है

दरअसल या अलर्ट भारत सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा भेजा गया है, गवर्नमेंट जो है अपने आपदा प्रबंधन विभाग की एक सेवा जारी करने जा रही है जिससे लोगों को इमरजेंसी में अलर्ट भेजा जा सके इस काम के दौरान या टेस्टिंग तौर पर भेजा गया अलर्ट था तो आप लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप इस अलर्ट को इग्नोर कर दें यह गवर्नमेंट की आपदा प्रबंधन द्वारा जारी एक अलर्ट टेस्टिंग था जो कि कुछ लोगों के मोबाइल पर आए होंगे और कई लोग मोबाइल पर नहीं आए होंगे.
भविष्य में अगर किसी भी प्रकार के इमरजेंसी आती है तो गवर्नमेंट आपको इसी तरह से अलर्ट बेचकर आपको सूचना दे सकते जैसे आपके इलाके में बाढ़ की संभावना आंधी की संभावना हो या फिर तूफान की संभावना हो तो ऐसी स्थिति में गवर्नमेंट आपको अलर्ट पहले कर देगी और आप पहले से ही सुरक्षित हो जाएंगे तो आज के पोस्ट में इतना ही बिहार डेलिगेशन के लिए चंदन कुमार