[
]
हैदरगढ़. उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election Result) की हैदरगढ़ (सुरक्षित) (Haidergarh Vidhansabha Seat Result) विधानसभा सीट पर इस बार भी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में ही है. कांग्रेस ने हैदरगढ़ से निर्मला चौधरी (Congress candidate Nirmala Choudhary) को मैदान में उतारा है. भाजपा की ओर से दिनेश रावत (BJP candidate Dinesh Rawat) तो समाजवादी पार्टी (SP candidate Ram Magan Rawat) से राम मगन रावत उम्मीदवार है. बहुजन समाज पार्टी ने श्री चंद्र (BSP candidate Shri Chandra) को टिकट दी है. हैदरगढ़ विधानसभा के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.
हैदरगढ विधानसभा सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव (UP Chunav Result) में 65.63 फीसदी मतदान हुआ है. यहां पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां 64.61 फीसदी मतदान हुआ था. हैदरगढ सीट पर कुल 282,279 मतदाता हैं. हैरदगढ़ में सबसे अधिक 20 प्रतिशत ब्राह्मण और मुस्लिम हैं. इसके अलावा 4 प्रतिशत क्षत्रिय और दलित हैं. वहीं नौ प्रतिशत यादव और कुर्मी हैं.
2017 में भाजपा को मिली जीत
2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के बैजनाथ रावत ने समाजवादी पार्टी के राम मगन को 33,520 वोटों से हराया था. भाजपा उम्मीदवार को 97,497 वोट मिले जबकि सपा कैंडिडेट 63,997 वोट हासिल कर पाए. तीसरे नंबर पर बसपा के कमल प्रसाद रावत रहे. जिन्हें 48,600 वोट मिले.मिले. 2012 के चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के राम मगन ने बसपा के रामनारायण को हराया. राम मगन को 63,321 वोट मिले तो बसपा उम्मीदवार को 51,792 मत प्राप्त हुए. 2007 में भी हैदरगढ से सपा के अरविंद कुमार सिंह जीते. उन्होंने भाजपा के सुंदर लाल दीक्षित को हराया.
राजनाथ का मुख्यमंत्री पद बचाया था हैदरगढ़ ने
हैदरगढ़ सीट से भाजपा नेता राजनाथ सिंह भी चुनाव लड़ चुके हैं. दरअसल वर्ष 2000 राजनाथ सिंह प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ तो गए लेकिन वे किसी भी सदन के मेम्बर नहीं थे. हैदरगढ़ सीट से कांग्रेस के तत्कालीन विधायक सुरेन्द्र नाथ अवस्थी ने इस्तीफा देकर हैदरगढ सीट छोड़ दी. दरअसल अवस्थी को लगता था कि यदि राजनाथ सिंह जीते तो इस क्षेत्र का विकास संभव है. ऐसे में राजनाथ सिंह ने 20 उम्मीदवारों के साथ उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामपाल वर्मा को हराया. राजनाथ ने 40364 मतों से वर्मा को हराकर अपनी सीएम की कुर्सी को बचा लिया.
आपके शहर से (बाराबंकी)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |