[
]
Gopalpur Vidhan Sabha Chunav Result Live: 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा सीट उस समय चर्चा में आ गई थी, जब यहां से सपा मुखिया अखिलेश यादव के चुनावी मैदान में उतरने के चर्चा जोर पकड़ गई थी. हालांकि, अखिलेश ने बाद में करहल से पर्चा भरा. गोपालपुर विधानसभा सीट सपा के किले की तरह रही है. पिछले 30 साल में से 20 साल यहां समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. इस बार सपा ने अपने विधायक नफीस अहमद (Nafees Ahmed) पर ही बाजी लगाई है और वो इस सीट से भी आगे चल रहे हैं. वहीं बसपा की तरफ से रमेश चंद यादव (RAMESH CHAND YADAV) उतरे हैं. कांग्रेस ने मिर्जा शान आलम बेग (MIRZA SHAN ALAM BEG) को तो भाजपा ने सत्येंद्र राय (Satyendra Rai) पर दांव खेला है.
गोपालपुर में भाजपा एक बार भी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाई है. देखना होगा कि इस बार नतीजा क्या रहता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को हराया था. विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2017 में यहां से सपा प्रत्याशी को बंपर जीत मिली थी. वर्तमान सपा विधायक नफीस अहमद ने भाजपा के श्रीकृष्ण पाल को लगभग 15 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. 2017 में सपा के नफीस अहमद को 70980 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर भाजपा रही थी. उसके प्रत्याशी श्रीकृष्ण पाल ने 56020 वोट हासिल किए थे. बसपा के कमला प्रसाद यादव को 54271 वोट मिले थे.
गोपालपुर विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. कांग्रेस यहां कुल तीन बार जीती. आखिरी बार उसे 1980 में जीत मिली थी. बसपा दो बार जीत चुकी है. 1993 में उसके उम्मीदवार इरशाद जीते थे. इसके बाद 2007 में श्याम नारायण ने बसपा को जीत दिलाई थी. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी, आईसीजे और जनता दल को एक-एक बार जीत मिली है. 1989 में निर्दलीय गोमती यादव ने परचम फहराया था. सबसे अधिक चार बार समाजवादी पार्टी जीती है. 1996, 2002 और 2012 में सपा से वसीम अहमद जीते थे.
लगभग 3.50 लाख मतदाताओं वाली गोपालपुर विधानसभा सीट पर यादव और मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व है. यादव वोटर करीब 68 हजार और मुस्लिम 42 हजार हैं. अनुसूचित जाति के वोटर 53 हजार, राजभर 28 हजार, ब्राह्मण और क्षत्रिय वोटर लगभग 18-18 हजार हैं.
आपके शहर से (आजमगढ़)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Assembly election, Assembly election 2022, Uttar Pradesh Elections