[
]
लखीमपुर खीरी. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokrannath Assembly Seat) पर एक बार फिर भगवा ने कब्जा किया. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार अरविंद गिरि ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. शुरुआती रुझानों में ही सबसे आगे चल रहे गिरि ने समाजवादी पार्टी को पटकनी देते हुए सीट एक बार फिर अपने नाम की. गिरि को यहां 126250 वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) को 96548 वोट हासिल हुए. जबकि बसपा की तरफ से शिखा पटेल (Shikha Patel) को महज 26885 वोट हासिल हुए.
2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इससे पहले, यह सीट हैदराबाद के नाम से जानी जाती थी. आज इसे ‘छोटी काशी’ भी कहते हैं.बीजेपी ने इस बार इस सीट से वर्तमान विधायक अरविंद गिरि (Arvind Giri) को ही उतारा है. 2012 के चुनाव में यहां से सपा के विनय तिवारी जीते थे. 2017 के चुनाव में भाजपा के अरविंद गिरि ने जीत दर्ज की. गन्ना बेल्ट के रूप में प्रसिद्ध इस इलाके में किसान आंदोलन का भी असर रहा है. इस सीट के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. नतीजे जानने के लिए हमारे साथ लाइव जुड़े रहें.
2012 के विधानसभा चुनाव में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी जीते और विधायक बने थे. उन्हें कुल 82439 वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार सिम्मी बानो कुल 63110 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वह 19329 मतों से हार गईं थी.
वहीं, 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद गिरी इस सीट से जीते थे. उन्हें कुल 122497 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी कुल 67480 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वह 55017 मतों से हार गए थे.
जातीय समीकरण
इस सीट पर कुल वोटर 3.33 लाख हैं. इसमें पिछड़ी जाति के वोटरों की संख्या 1.45 लाख है. जबकि दलित 1.26 लाख हैं. वहीं, इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या भी 73 हजार के करीब है. ऐसे में यहां ओबीसी और दलित वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
आपके शहर से (लखीमपुर खेरी)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |