ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि घटना पातापुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौराहे के पास दोपहर करीब एक बजे हुई थी। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे एक भोजनालय को टक्कर मार दी। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग हादसे में घायल हो गए हैं। वही, सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है।
पाटेपुर के एसएचओ रमाशंकर कुमार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पातापुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौराहे के पास सड़क के किनारे स्थित एक भोजनालय को टक्कर मार दी। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पाटेपुर के एसएचओ रमाशंकर कुमार ने बताया कि घायलों में से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सात घायलों में से चार की हालत गंभीर है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में मृतकों और पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उनकी तफ्तीश का प्रयास किया जा रहा है। एसएचओ रमाशंकर कुमार ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक का चालक मौके से भागने में सफल रहा। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बिहार के नालंदा में मालगाड़ी पटरी से उतरी
इस बीच बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक शाम करीब पांच बजे इस्लामपुर और हिलसा स्टेशनों के बीच ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एक क्रेन और एक दुर्घटना राहत ट्रेन को दुर्घटनास्थल पर पटरियों को साफ करने के लिए भेजा गया है। इस्लामपुर और पटना के बीच चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को डायवर्ट रूट पर चलाया जा रहा है।