लिपस्टिक शीशे पर लिखा से पहले का पापा आई एम सॉरी और किया सुसाइड

यह घटना बिहार के वैशाली जिले का है जहां के नवविवाहिता काजल कुमारी ने सुसाइड कर लिया आपको बताते चलें कि काजल कुमारी का विवाह हाल ही में हुआ था और वह अपने घर में परेशान थी इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

आपको बता दें कि काजल का मायका खबरिया है और उनका विवाह लालगंज के रहने वाले विजय मंडल के बेटे विक्की मंडल से 2022 में हुआ था ।काजल की मां रिंकू देवी ने विक्की मंडल अपने दामाद और अपने समधी विजय मंडल के ऊपर आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को परेशान करते थे और दहेज के लिए प्रतारित करते थे और इस वजह से काजल काफी परेशान चल रही थी और उसने यह कदम उठाया पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्राथमिकता दर्ज कर लिया बिहार डेलिगेशन के लिए चंदन कुमार