[
]
Charthawal Assembly Seat Result Live: मतगणना के 15 वें राउंड के बाद चरथावल विधानसभा सीट (Charthawal Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. हालांकि यहां सपा ने बीजेपी की सपना कश्यप (BJP Sapna Kashyap) को बेहद कम अंतर से हराकर यह सीट अपनी झोली में डाली. सपा के उम्मीदवार पंकज मलिक (SP Candidate Pankaj Malik) के बीच आमने-सामने का मुकाबला रहा.
नतीजों की बात करें तो सपा के उम्मीदवार पंकज मलिक (SP Candidate Pankaj Malik) को कुल 97363 वोट मिले जबकि बीजेपी की सपना कश्यप को 92029 वोटों के चलते सीट खोनी पड़ी. सपना कुछ राउंड में 7 हजार वोटों से पंकज मलिक से आगे चल रही थीं लेकिन मतगणना पूरी होने पर करीब पांच हजार वोट से हार गईं. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने यास्मीन राणा (Congress Yasmin Rana) तो बसपा ने सलमान सईद (BSP Salman Saeed) को चुनावी मैदान में उतारा था.सलमान को 25131 वोट हासिल हुए.
चरथावल विधानसभा चुनाव परिणाम 2017
चरथावल विधानसभा सीट मुजफ्फरनगर जिले में आती है. 2017 में हुए चुनावों में यहां बीजेपी के विजय कश्यप ने विधायक की कुर्सी हासिल की थी. विजय कुमार को 82046 मत मिले थे और उनका मत प्रतिशत 39.84 था. वहीं समाजवादी पार्टी के मुकेश कुमार चौधरी दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 58815 वोट मिले और उनका वोट शेयरिंग 28.56 फीसदी रहा. बीएसपी के नूर आलम को 47704 वोट मिले. वहीं आरएलडी के सलमान जैदी चौथे नंबर पर रहे, जिन्हें 14442 वोट मिले थे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.
आपके शहर से (मुजफ्फरनगर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |