[
]
Rampur Chamraua Vidhan Sabha Chunav Result Live: यूपी के रामपुर जिले की चमरौआ विधानसभा सीट से सपा ने इस बार भी नसीर अहमद खान (Naseer Ahmeh Khan) को चुनावी मैदान में उतारा है और वो इस सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी से मोहन कुमार लोधी (Mohan Kumar Lodhi) पीछे चल रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में यह सीट समाजवादी पार्टी के झोले में गई थी. लेकिन इस बार जब प्रदेश की फिजां अलग रूप अख्तियार कर चुकी है, तो चमरौआ के चुनावी नतीजे क्या होंगे, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
सपा ने जहां इस बार भी नसीर अहमद खान (Naseer Ahmeh Khan) को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं बसपा ने उसके पूर्व विधायक अब्दुल मुस्तफा हुसैन (Abdul Mustafa Husain) को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही भाजपा ने मोहन कुमार लोधी (Mohan Kumar Lodhi) को चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी घोषित यूसूफ अली (Ali Yusuf Ali) अगले ही दिन सपा में शामिल हो गए थे लेकिन बाद में उनकी अखिलेश यादव से खटपट हो गई. आप की तरफ से यहां जुल्फिकार अली तुर्क (Zulfiqar Ali Turk) मोर्चा संभाल रहे हैं.
चमरौआ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022) के रामपुर जिले में आती है. इस सीट से सपा के नसीर अहमद खान ने 2017 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी अली यूसुफ अली को 34376 वोटों के अंतर से हराया था. साल 2017 में चमरौआ में करीब 44.99 प्रतिशत वोट पड़े थे. नसीर अहमद खान को 87,400 वोट मिले थे, जबकि यूसुफ अली को 53,024 वोट प्राप्त हुआ था. वहीं बीजेपी के मोहन कुमार लोधी को 50,954 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा था.
2012 में यूसुफ अली बने थे विधायक
यूसुफ अली 2012 में यहां बसपा के टिकट पर विधायक बने थे. 2017 में भी वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े. लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने इस बार उन्हें प्रदेश महासचिव बनाने के बाद चमरौआ से टिकट भी दिया, लेकिन वह इसके अगले ही दिन 14 जनवरी को सपा में शामिल हो गए. उन्हें लग रहा था कि सपा चमरौआ सीट से उन्हें प्रत्याशी बना देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सपा ने विधायक नसीर खां पर ही बाजी लगाई. टिकट न मिले के बाद यूसुफ अली ने सपा मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से माफी भी मांगी.
चमरौआ में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 68 हजार है. इनमें पुरुष मतदाता करीब 1 लाख 45 हजार और महिला मतदाता करीब1 लाख 23 हजार हैं. चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और तुर्क जाति के वोट ज्यादा हैं.
आपके शहर से (रामपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |