
Diploma in Elementary Education (DElEd)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
BSEB Bihar DElEd Admission 2023-25: बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए डीएलएड (Bihar DElEd) दाखिला प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दी है। बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियां भी घोषित कर दी गईं हैं।
बीएसईबी ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है और कहा है कि ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी, 2023 से शुरू होंगे और इच्छुक छात्र आठ फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जाएगी। बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से यह भी बताया गया है कि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में इंटर मीडिएट यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।