[
]
Ayah Shah Assembly Seat Result Live: अयाहशाह विधानसभा सीट (Ayah Shah Vidhan Sabha Chunav Result Live) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले (Assembly Elections 2022) में आती है. इस सीट पर अभी बीजेपी के विकास गुप्ता सबसे आगे चल रहे हैं. बता दें, यहां से बीजेपी ने विकास गुप्ता (BJP Vikas Gupta) को उम्मीदवार के रूप में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने हेमलता (Congress Hemlata)और समाजवादी पार्टी ने विशम्भर प्रसाद निषाद (SP Candidate Vishambhar Prasad Nishad) पर दांव खेला है. बसपा ने चंदन सिंह (BSP Chandan Singh)को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट के शुरुआती रुझान (Election result live today) आने लगे हैं. अयाहशाह सीट के नतीजे जानने के लिए हमारे साथ लाइव बने रहें…
भारतीय जनता पार्टी के विकास गुप्ता ने 2017 के विधानसभा चुनाव (Election result live today) में समाजवादी पार्टी के अयोध्या प्रसाद को 51965 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में विकास गुप्ता को 81203 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी (Live up election result) की सरकार में मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल को 29238 हासिल हुए. वहीं बसपा के प्रत्याशी राम बहादुर सिंह (Live election result) को 27365 वोट मिले. बता दें कि इस सीट पर ओबीसी वोटरों का दबदबा है.
यहां देखें लाइव: Assembly Election Results 2022 Live Update
अयाहशाह विधानसभा सीट पर 2012 के चुनावी परिणाम
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Ayah Shah Assembly Seat) से बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या प्रसाद पाल की जीत हुई थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के आनंद प्रकाश लोधी को हराया था. इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी को 49339 वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 38242 मत मिले. कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह गौतम तीसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में बसपा के आयोध्या प्रसाद की 11097 मतों से जीत हुई.
आपके शहर से (फतेहपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |