[
]
Aligarh Assembly Seat Result: अलीगढ़ शहर विधानसभा सीट (Khair Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर बीजेपी की मुक्ता राजा (BJP Mukta Raja) ने बाजी मारी है. मुक्ता राजा ने समाजवादी पार्टी के जफर आलम (SP Zafar Alam)को पछाड़कर ये सीट हासिल की है. मुक्ता के पति और मौजूदा विधायक संजीव राजा ने यह सीट 2017 में भी बीजेपी की झोली में डाली थी. खास बात है कि इस बार बीजेपी ने संजीव राजा को यह सीट न देकर मुक्ता राजा को सीट देकर चुनाव लड़वाया है. मुक्ता राजा ने 119920 वोट हासिल किए हैं वहीं उनको शुरू से कड़ी टक्कर दे रहे समाजवादी पार्टी के जफर आलम को 107102 वोट मिले हैं.
शहर में आम आदमी पार्टी से मोनिका थापर (BJP Monica Thapar), बहुजन समाज पार्टी से रजिया खान (BSP Razia Khan), कांग्रेस से सलमान इम्तियाज (Congress Mohd Salman Imtiyaz) मैदान में उतारा था.
अलीगढ़ विधानसभा सीट परिणाम
2017 में भाजपा ने अलीगढ़ की सातों सीटें जीती थी. सबसे कम अंतर से जीत अलीगढ़ शहर विधानसभा से ही मिली थी. संजीव राजा कुल 15 हजार वोटों से सपा के जफर आलम को शिकस्त देने में कामयाब हुए थे. चार बार कांग्रेस जीती है. 1957, 69 और 85 के बाद कांग्रेस को 17 साल तक जीत नसीब नहीं हुई.
2002 में जीत का सूखा खत्म करते हुए विवेक बंसल ने कांग्रेस का परचम फहराया था. सपा ने तीन चुनाव जीते. 1996 में अब्दुल खालिक, 2007 में ज़मीर उल्ला और 2012 जफर आलम. तीनों ही बार सपा को उम्मीदवार बदलना पड़ा. एक-एक बार आरपीआई, जनता पार्टी और जनता पार्टी सेक्यूलर के उम्मीदवार जीते. बसपा को यहां अब तक जीत नसीब नहीं हुई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.
आपके शहर से (अलीगढ़)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |