[
]
Alapur Assembly Seat Result Live : अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा सीट (सुरक्षित) पर समाजवादी पार्टी ने त्रिभुवन दत्त, बसपा ने केशरादेवी, भाजपा ने त्रिवेणी राम और कांग्रेस ने सत्यमवद पासवान को उतारा है. आलापुर सीट पर 2017 में भाजपा की अनिता कमल जीती थीं. अनिता कमल ने समाजवादी पार्टी की संगीता को 12513 मतों से हराया था. आलापुर विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. शुरुआती रुझान में मुकाबला त्रिकोणीय होते दिख रहा है. यादव और दलित मतदाता बहुल सीट होने के चलते सपा और बसपा को जीत की उम्मीद तो है ही. भाजपा ने 2017 में जीत हासिल थी थी. इसलिए भाजपा को भी उम्मीद है.
दलित और यादव बहुल है आलापुर सीट
पहले यह अम्बेडकर नगर का ही हिस्सा थी. जब यह सीट अम्बेडकर नगर का हिस्सा थी तब पूर्व सीएम मायावती ने यहां से जीत हासिल की थी. परिसीमन के बाद 2012 और 2017 में यहां दो बार चुनाव हो चुके हैं. यहां पर दलित और यादव जाति के मतदाताओं की संख्या अधिक है. कुल मतदाता 284535 हैं. इनमें से महिला मतदाता 129311, पुरुष मतदाता 155220 और थर्ड जेंडर चार हैं.
आपके शहर से (अम्बेडकर नगर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022