मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुजफ्फपुर नगर निगम फाइल फोटो।
चुनाव आयाेग की तरफ से नगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम-कमिश्नर काे पत्र लिखने के बाद शहर में हलचल बढ़ गई है। पूर्व मेयर सुरेश कुमार काे कुर्सी से गिराने के लिए जाे समीकरण बना था, उस समीकरण के बिखरने की बिसात बिछने लगी है।
वार्ड-25 के निवर्तमान पार्षद संताेष महाराज ने शनिवार की दाेपहर में निवर्तमान डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला व मेयर चुनाव में शिकस्त खाने वाले नंद कुमार प्रसाद साह उर्फ नंदू भाई की पुरानी तस्वीर ग्रुप पर डाल कर हलचल बढ़ा दी। निवर्तमान डिप्टी मेयर के बेहद करीबी संताेष महाराज ने दाेपहर में ग्रुप पर फाेटाे के साथ लिखा कि शहर के विकास के लिए यह साथ पसंद है। देखते ही देखते कई ग्रुप पर यह पाेस्ट चलने लगा। कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। पिछले ही साल नगर विधायक विजेंद्र चाैधरी व निवर्तमान डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला की संयुक्त रणनीति की वजह से पूर्व मेयर सुरेश कुमार काे कु़र्सी गंवानी पड़ी।
इधर, नगर विधायक अभी नहीं खाेल रहे अपना पत्ता
नगर विधायक विजेंद्र चाैधरी उम्मीदवार काे लेकर अभी अपना पत्ता नहीं खाेल रहे है। ऐसी चर्चा है कि डिप्टी मेयर पद पर विजेंद्र चाैधरी किसी मुस्लिम चेहरे की तलाश में हैं। विजेंद्र चाैधरी का मेयर प्रत्याशी अंतिम ताैर पर काैन हाेगा, यह भी अब तक साफ नहीं है। पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से आर्शीवाद मिलने की बात बता कर कृष्णा महताे मेयर चुनाव में उतरने की तैयारी कर चुके हैं ताे भाजपा अति पिछड़ा माेर्चा के जिलाध्यक्ष भगवान लाल महताे भी मेयर चुनाव में मैदान में उतरने के लिए ताल ठाेक रहे हैं। निवर्तमान पार्षद केपी पप्पू भी मैदान में उतरने की तैयारी में है। निवर्तमान मेयर राकेश कुमार पिंटू व पूर्व मेयर सुरेश कुमार ताे जनसंपर्क भी शुरू कर चुके हैं।
इशारा : चुनाव में बन सकता है नया समीकरण
नंदू भाई भी बाद में चल कर मेयर चुनाव हार गए। मानमर्दन शुक्ला के बेहद करीबी संताेष महाराज का यह पाेस्ट आगामी मेयर चुनाव में नई समीकरण का इशारा कर रहा है। 2017 में निगम चुनाव के बाद मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव में नंदू-शुक्ला की जाेड़ी बनी थी। लेकिन नंदू भाई के चुनाव हारने के बाद जाेड़ी टूट गई। नंदू भाई के अस्वस्थ बताते हुए चुनाव नहीं लड़ने की बात सामने आती रही है। लेकिन नंदू भाई के करीबी का दावा है कि उनका चुनाव लड़ना तय है।