पटनाएक घंटा पहले
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा से पहले ही डीएलएड सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 25 जनवरी यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी है। इस वर्ष इंटर की परीक्षा दे रहे छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। और इसके प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इंटर उत्तीर्ण करते ही छात्र डीएलएड में प्रवेश पा सकेंगे।
इसके बाद वे प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए इंटर या उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित कोटि और दिव्यांग छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 1 जनवरी को 17 वर्ष होना अनिवार्य है।
ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। 150 मिनट यानी 2 घंटा 30 मिनट की परीक्षा होगी परीक्षा के दौरान सामान्य हिंदी से 25, गणित से 25, विज्ञान से 20, सामाजिक अध्ययन से 20, सामान्य अंग्रेजी से 20, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को लगेगा 960 रुपए का शुल्क
सामान्य कोटि के उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 960 रुपए और एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 760 रु. का शुल्क लगेगा। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश जारी किया गया है। दूसरी ओर स्टूडेंट्स निजी प्राइवेट संस्थानों के लिए शुल्क निर्धारण की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं।