पटना36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना विवि।
पटना विश्वविद्यालय में दूसरी मेधा सूची के आधार पर शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। बुधवार रात को दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गई है। कॉलेज में 04 हजार 332 सीटों पर नामांकन होना है। लगभग 2400 सीटों पर नामांकन हो चुका है। बाकी बची सीटों पर नामांकन होना है। 08 अगस्त तक दूसरी मेधा सूची के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग होनी है। पटना विश्वविद्यालय संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो अनिल कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग कराने के लिए विवि के नामांकन पटल पर लॉग इन कर उम्मीदवार एलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करेंगे और एलॉटमेंट लेटर, आवेदन पत्र के अलावा सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन पेमेंट स्लीप लेकर काउंसलिंग सेंटर पर उपस्थित होंगे। काउंसिलिंग सेंटर एलॉटेड कॉलेज होगा। जिन छात्रों को स्लाइड अप के द्वारा नया एलॉटमेंट मिला है उन्हें काउंसिलिंग सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है परंतु उन्हें लॉगइन कर स्लाइड अप आगे जारी रखना या बंद करना है, इसका निर्णय करना आवश्यक होगा। अगर स्लाइडिंग ऑप्शन के तहत नए एलॉटमेंट से आप संतुष्ट हैं तो स्लाइडिंग ऑप्शन बंद कर दें अन्यथा स्लाइडिंग ऑप्शन खुला रहेगा।