पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
राजद के 10 हजार नेता-कार्यकर्ता रविवार 7 अगस्त को जुलूस की शक्ल में सगुना मोड़ से 10 किलोमीटर मार्च कर गांधी मैदान स्थित जेपी मूर्ति के समक्ष पहुंचेंगे। कांग्रेस, माले, सीपीआई और सीपीएम के नेता भी वहीं जमा होंगे। फिर राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वहां से पैदल मार्च कर पटना डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।
महागठबंधन ने महंगाई, बेरोजगारी, सुखाड़, बाढ़, खराब शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मुद्दा बना 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में प्रतिरोध मार्च का आह्वान किया है। प्रतिरोध मार्च को लेकर तेजस्वी ने पटना जिला के विधायकों-विधान पार्षदों के साथ गुरुवार को राजद कार्यालय में बैठक की। बैठक में वरीय नेता श्याम रजक, भाई वीरेन्द्र, दानापुर विधायक रीतलाल यादव, कार्तिक सिंह समेत पटना जिला के अन्य कई नेता शामिल हुए।
तेजस्वी ने दी चुनौती
भाजपा में दम है तो बिहार में अकेले चुनाव लड़े
राजद कार्यालय में महागठबंधन नेताओं की भी बैठक हुई जिसमें कांग्रेस से शकील अहमद खां, माले नेता केडी यादव, सीपीआई के रामनरेश पांडेय और सीपीएम नेता शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद हमेशा से कहता रहा है भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती है। विपक्ष को सफाया करने का दंभ भरने वाली भाजपा में दम है तो वो बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए। बिहार के लोग भाजपा को सबक सिखा देंगे।