पटना8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

BPSC ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। 31 मई, 2022 को यह परीक्षा पटना के 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें कुल 13055 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
6421 रिक्तियों में 421 अभ्यर्थी हुए सफल
आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कहा है कि 6421 रिक्तियों के विरूद्ध मेधाक्रमांक के अनुसार और आरक्षण कोटिवार सफल कुल 421 उम्मीदवार का परीक्षाफल जारी किया है। लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्स शीट कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किया जाएगा जिन्हें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म तिथि या निबंधन संख्या व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। अनरिजर्व कैटोगरी में कटऑफ मार्क्स 48 है।
87 अभ्यर्थियों ने ओएमआर सीट में प्रश्न पुस्तिका सीरिज नहीं लिखा
आयोग ने बताया है कि अनरिजर्व कोटि के विरूद्ध 415 उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 और पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार हैं। सामान्य वर्ग या आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति या जनजाति , महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में शामिल किया गया है। इस परीक्षा में शामिल 87 वैसे उम्मीदवारों की सूची भी आयोग ने जारी की जिनके द्वारा ओएमआर उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला अंकित नहीं करने की वजह से उनके ओएमआर, उत्तर पत्रकों को रद्द कर दिया गया है।
लोहार जाति के 38 उम्मीदवार अत्यंत पिछड़ा वर्ग में माने गए
परीक्षा में अनुसूचित जनजाति कोर्ट के अंतर्गत आवेदन करने वाले लोहार जाते के 38 उम्मीदवारों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि का उम्मीदवार मानते हुए संयुक्त मेधा सूची में शामिल किया गया है। 421 उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान विषय के प्राप्तांक के अनुसार संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई है जिसमें दो उम्मीदवारों के लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को संयुक्त मेधा सूची में ऊपर रखा गया है।