शेखपुरा3 घंटे पहले
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के केवटी ओपी अंतर्गत एक गांव से अगवा एक 20 वर्षीय युवती को सोमवार को पुलिस ने लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र से बरामद कर ली। बरामद युवती को पुलिस निगरानी में वहां से शेखपुरा लाया गया।छापामारी का नेतृत्व केवटी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने की। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि युवती की शादी गत साल अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी।
शादी के बाद जब वह ससुराल वापस आई तो शादी के महज दो माह बाद युवती का अपहरण कर लिया गया। घटना के संबंध में अपहृत युवती की मां के द्वारा बरबीघा थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के एक युवक को अभियुक्त बनाया गया था। घटना के छह माह बाद से युवती की बरामदगी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जबकि मामले का आरोपी और अपहर्ता अभी भी फरार बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि शादी सुदा युवती का अपहरण किए जाने के बाद अपहर्ता उसे अपने साथ राज्य से बाहर लेकर चला गया था।जहां उसे छुपाए रखा था।हाल में ही वह युवती को लेकर घर आया था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस उसे सकुशल बरामद करने में सफल हुई। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि बरामद युवती को पुलिस निगरानी में कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है।जहां बरामद युवती का बयान कलमबद्ध कराया जाएगा।