मुजफ्फरपुर7 मिनट पहले
मुजफ्फरपुर में 52 साल का ट्यूटर क्लास एक में पढ़ने वाली बच्ची के साथ गंदी हरकत कर रहा था। वह एक महीने से बच्ची का सेक्सुअल हैरसमेंट कर था। बच्ची के दर्द से रोने पर मां ने जब पूछा तब पूरा मामला सामने आया।
मां की शिकायत पर आरोपी टीचर अरुण तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र इलाके का है। टीचर प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है। वह बच्ची के घर काफी समय से ट्यूशन देने जाता था।

मामले में बच्ची की मां ने अहियापुर थाने मे मामला दर्ज कराया। इधर, नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया।
जान से मारने की धमकी देता
गंदी हरकत के बाद बच्ची रोने लगती। उसे चुप कराने के लिए आरोपी ट्यूटर उसे जान से मारने की धमकी देती। इसलिए लड़की डरी रहती। एक महीने तक वह गंदी हरकत करता रहा। हर समय बच्ची डरी-सहमी रहने लगी।
मां के मुताबिक कुछ दिनों पहले उसके इंटरनल पार्ट ज्यादा दर्द होने लगा तो वह रोने लगी। इस पर उसने पूछा तो उसने बताया कि टीचर उसके साथ गंदी हरकत करते हैं।
दो साल से दे रहा था ट्यूशन, इंटरनल पार्ट मे दर्द होने पर खुला मामला
बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी बीते 4 साल से उनके घर बच्चों को पढ़ाने आता था। दो साल से वह बेटी को पढ़ा रहा था। उसके इंटरनल पार्ट मे दर्द हुआ। उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इंटरनल पार्ट मे दर्द की वजह बताई।
मामले में बच्ची की मां ने अहियापुर थाने मे मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी टीचर अरुण तिवारी को गिरफ्तार किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही। इधर, नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।