पूर्णिया5 मिनट पहले
पूर्णिया में बीते 22 जनवरी के देर रात लडकी के शादी समारोह में 5 बदमाश जबरन शादी समारोह में घुसकर ताबडतोड करीब 10 राउंड फायरिंग करने से शादी समारोह में हडकंप मच गई। तभी किसी ने फायरिंग करते और हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बीते 22 जनवरी के देर रात पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलकी वार्ड 10 की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि मिलकी गांव के वार्ड 10 के रहने वाले अशोक साह की बेटी काजल कुमारी की शादी समारोह चल रहा था। पूरे गांव के लोग बाराती के स्वागत में जुटे हुए थे। तभी एक चार चक्का गाडी आया और पंडा में अचानक घुस गया। गाडी इस तरह पंडाल में घुसते ही बारातियो में अफरातफरी मच गई। गाडी से 5 युवक उतरे और हाथ में पिस्टल और देसी कट्टा लहराते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब लोगो ने समझाने की कोशिश की तो युवको ने ताबडतोड करीब 10 राउंड गोली चला दिया।
स्थानीय प्रमोद साह ने बताया कि गोली चलते ही बारात में मौजूद लोगो ने युवको को पकडने की कोशिश की। इस धडपकड में अपराधियो के हाथ से ग्रामीणो ने एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस छिन लिया। लेकिन सभी अपराधी लोगों को चकमा देकर वहां से भागने में सफल हो गए। प्रमोद साह ने मुन्ना साह, मनीष कुमार साह सहित 5 लोगो के खिलाफ मीरगंज थाना में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।