भागलपुरएक घंटा पहले
जांच में जुटी पुलिस।
भागलपुर में सहोरा नदी के किनारे एक अज्ञात युवक की लाश मिली। लाश काफी क्षत विक्षत स्थिति में थी। आशंका है कि युवक की मौत करीब 5 से 7 दिन पहले डूबने से हुई थी। इसकी वजह से शव आधा गल चुका था। शव का चेहरा भी पूरा सड़ चुका था।
दरअसल, बीते दिन गुरुवार को सहोरा नदी किनारे मदरौनी गांव के पास जब स्थानीय लोग नदी किनारे किसी निजी काम से गए तो देखा एक सरी हुई लाश किनारे पड़ी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पास के रंगरा थाने में दी। इसके बाद रंगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर लाया गया।
रंगरा थाने के ASI ललन कुमार ने बताया कि बीते दिन शाम 3 बजे स्थानीय लोगो में अज्ञात लाश मिलने की सूचना दी। इसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचे। देखा कि एक युवक की लाश काफी क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ी थी। लाश की हालात इतनी खराब है कि पहचान भी काफी मुश्किल है। चेहरा पूरा गल चुका है। संभवत 5 से 7 दिन पहले ही लाश की डूबने के अंदाजे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर हमलोग उसे पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए है। बाकी कोशिश की जा रही है कि इनके परिवार वालों को जानकारी मिल जाए। शव के परिजनों के आने के बाद शव उन्हें सुपुर्द कर दी जाएगी।