नालंदा21 मिनट पहले
मद्य निषेध विभाग की टीम ने 43 लोगों को किया गिरफ्तार
नालंदा मध निषेध विभाग की पुलिस ने 24 घंटे में जिले भर में कार्रवाई करते हुए कुल 43 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है, जिनमें 27 शराब पीने वाले जबकि 16 शराब बेचने वाले भी शामिल हैं।
क्या कहते हैं निरीक्षक
नालंदा मध निषेध विभाग के निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर पिछले 24 घंटे में जिले भर में दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहां से कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 27 शराब का सेवन करने वाले जबकि 16 शराब बेचने वाले भी शामिल हैं। शराब तस्करों के पास से 40 लीटर चुलाई शराब एवं 450 एमएल विदेशी शराब भी बरामद की गई है। वहीं मौके पर 1000 लीटर छोबा को भी विनष्ट किया गया है। एवं मौके से शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है। छापेमारी जिले के चकदिलावर, चकरसलपुर, केवई बीघा, छोटी पहाड़ी बड़ी पहाड़ी, पंडितपुर, विस्थापित, सिलाव, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा हरनौत, पहड़तल्ली, मंसूर नगर सोहसराय, लोहगानी, एतवारी बाजार, रहुई, बिन्द, भट्टबीघा, नूरसराय आदि इलाकों में की गई है। नालंदा मध निषेध विभाग के अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार मध निषेध विभाग के द्वारा अभियान चलाकर उन्हें पकड़ा जा रहा है।
छापेमारी अभियान में मध निषेध के अधिकारी राम नरेश महतो, परशुराम प्रसाद यादव, नेहा प्रियदर्शी, विश्वजीत कुमार सिंह, रजत कुमार चौधरी, अभय, अंजनी कुमार समेत मध निषेध विभाग की पुलिस बल शामिल रही।