- Hindi News
- Local
- Bihar
- Sitamarhi
- Property Worth Rs 4 Lakh Stolen From A House In Sitamarhi, Thieves Targeted 3 Times On 4 4 Years, The Thief’s Garland Left At The Scene
सीतामढ़ी4 मिनट पहले
सीतामढ़ी जिले के रीगा में चोरों के द्वारा एक घर में निशाना बना लिया गया है। और हर चार साल पर एक बार उस घर को टारगेट बनाया गया है। इस घर से हर बार लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली गई है। घटना रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी पंचायत अंतर्गत मकसूदपुर वार्ड नंबर 6 की है। जहां स्थानीय निवासी सुरजीत संजय ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है। अपने दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह बच्चों के पढ़ाई के कारण सपरिवार पिछले कई वर्षो से सीतामढ़ी शहर में रहते है।
हालांकि सप्ताह में एक-दो दिन गांव आकर आकर घर की देखभाल किया जाता है। गुरुवार के देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा मेन गेट का ताला काटकर घर में प्रवेश किया। उसके बाद बारी-बारी से गोदरेज एवं ट्रंक का ताला काटकर सारा कीमती बर्तन एवं सोने चांदी के करीब 3.50लाख के जेवरात समेत 4लाख के संपत्ति की चोरी की गई है।
अपने दिए आवेदन में पीड़ित ने लिखा है की इससे पहले भी उनके घर में दो बार चोरी की भीषण घटना हो चुकी है। पहला घटना 24 नवंबर 2014 और दूसरा 2018 में हुआ था। दोनो ही चोरी की घटना में पुलिस न तो आरोपियों तक पहुंच सकी और नही चोरी किए गए समान बरामद किया गया है। दोनों ही बार पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस बार चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोरों में से किसी एक का गमछा घटनास्थल पर ही गिर गया है। जहां से पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कारवाई करते हुए घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।