पटना3 मिनट पहले
पटना में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क पर जा रहे 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई। तीन महिला और एक पुरुष घायल हैं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया।
पथराव में पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई है। बिहटा के लेखन टोला के पास ये हादसा हुआ।
हादसे की तस्वीरें देखिए…

इसी गाड़ी ने 6 लोगों को कुचला है। हादसे में 4 की हालत गंभीर है।

हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरा टूट गया।

हादसे के बाद लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।

गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया।

डायल 112 पर पड़ी ईंटे।
खबर लगातार अपडेट हो रही है…