गोपालगंज4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने उद्यान विभाग को वर्ष 2022-23 में योजनाओं का लक्ष्य जारी कर दिया है। जिससे विभाग आम, केला की खेती को बढ़ाने देने की तैयारी में जुट गया है। फसल योजनाओं में अनुदान की भी जानकारी किसानों को दी गई है। जिससे किसान फलों की खेती की ओर कदम बढ़ाएं है। उद्यान विभाग ने जिले 51 किसानों के 25 हेक्टेयर में आम और 21 किसानों के 10 हेक्टेयर में केला की खेती के लिए 9 अगस्त यानी पृथ्वी दिवस पर 40 हजार पौधे लगाएंगा। जिला उद्यान पदाधिकारी मो नेयाज अहमद ने बताया कि इस वर्ष बारिश देर से होने के कारण किसानों को सुरक्षित पौधे को देखते हुए पृथ्वी दिवस पर जिला पदाधिकारी के हाथ से वितरण कराया जाएगा। निजी जमीन पर 25 हेक्टेयर में आम का बगीचा लगेगा। किसानों को पौधे लगाने और उसकी देखरेख के लिए अलग से राशि दी जाएगी। केला के बाग लगाने की भी योजना के तहत किसानों को पौधे दिए जा रहे है। आम में मालदह, आम्रपाली व मल्लिका के पौधे लगाए जायेंगे। एक किसान कम से कम आठ कट्ठा और अधिकतम एक हेक्टेयर में आम का बगीचा लगा सकते हैं। प्रति हेक्टेयर 50,000 के प्रोजेक्ट पर तीन किश्त में राशि व्यय होगी। पहले वर्ष में 60 फीसदी यानी 30 हजार अनुदान मिलेगा। एक हेक्टेयर के लिए 400 पौधे 70 रुपए की दर से दिये जाएंगे।