कटिहारएक घंटा पहले
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके जिला निर्वाचन विभाग कटिहार द्वारा पर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीआरसी सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, डीडीसी सौरव सुमन यादव, एसडीओ शंकर शरण ओमी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया l

भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना के साथ चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुआ
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी देवब्रत मिश्रा ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई और उसी दिन से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई थी । इसके बाद से लेकर 2011 तक 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस मनाया गया । 2011 के बाद से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । उसके बाद से अब तक मतदाता दिवस के रूप में 25 जनवरी को मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि अब किसी भी भावी मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए तैयार नहीं करना पड़ेगा। मौके पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का संदेश भी प्रसारित किया गया
डीएम ने दिलाई शपथ
जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने मौजूद छात्र-छात्राओं और भारत के नागरिकों को शपथ दिलाई । उनके संबोधन के बाद मौजूद लोगों ने हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में शपथ लेते हुए कहा, हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए धर्म, वर्ग, समुदाय, व जाति, भाषा अथवा किसी भी लोगन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे l
उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए 35 बीएलओ सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान जिले के 7 विधानसभा के 35 बीएलओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । आधार संग्रहण में 90% सराहनीय भूमिका निभाने के लिए तथा मतदाता सूची में सर्वाधिक लिंगानुपात वृद्धि के लिए महिला मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक मतदाता