कटिहार7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
66वीं संयुक्त बीपीएससी परीक्षा प्रतियोगिता का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें 685 अभ्यर्थी सफल हुए। कटिहार के छात्र राहुल कुमार ने बीपीएससी परीक्षा प्रतियोगिता में 330वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा पास होने के बाद राहुल की पदस्थापना सप्लाई इंस्पेक्टर के रूप में होगी। शहर के भेरिया रहिका निवासी सब इंस्पेक्टर दिनेश प्रसाद यादव के द्वितीय पुत्र राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के जयप्रकाश नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल एवं दसवीं की पढ़ाई स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से पूरी की है। राहुल के इस सफलता के बाद परिजन और मोहल्ले वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। राहुल की सफलता पर मां नीलम देवी, पिता दिनेश प्रसाद यादव सहित अन्य परिजन फूले नहीं समा रहे है। पिता मूल रूप से मधेपुरा जिला के तुनियाही गांव के निवासी है। वर्तमान में नवगछिया गोपालपुर थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित है। बीपीएससी परीक्षा में सफल होने के बाद राहुल ने बताया कि वह अपने पिता की तरह ही पुलिस सेवा में डीएसपी बनने के लिए तैयारी कर रहे थे। लेकिन बेहतर रैंक नहीं लाने को लेकर उन्हें बहुत मलाल है और वह अपनी तैयारी जारी रखना चाहते है। राहुल आयोजित इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के संदर्भ में बताया कि उसे पैनल के मेंबर ने कई सवाल पूछे थे। जिसमें अंतरराष्ट्रीय संबंध से संबंधित भारत नेपाल की पौराणिक संबंध, रूस और यूक्रेन युद्ध, राजनीतिक विज्ञान, पंचायती राज व्यवस्था सहित अन्य सवाल शामिल थे। उन्होंने कई सवालों के जवाब आसानी से दिए। वहीं कुछ सवालों के जवाब में वह विफल रहे।