नालंदा2 घंटे पहले
मंत्री विजय चौधरी ने किया झंडोत्तोलन
74 वें गणतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के सोगरा हाई स्कूल के प्रांगण में मनाया गया। मुख्य समारोह स्थल पर नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आन बान शान के साथ झंडोत्तोलन किया। इसके बाद उन्होंने इस अवसर पर आम जनों को संबोधित भी किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों में महादेव प्रसाद आर्य, राज मणि सिंह, वाल्मीकि सिंह, अर्जुनदास, रामदहीन सिंह, नारायण सिंह, वासुदेव नारायण सिंह, सुखू महतो, बिंदा सिंह, शिवनंदन प्रसाद, बच्चन प्रसाद सिंह एवं हरेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया।
तीन साल बाद निकाली गई झांकी
इसके उपरांत जिला प्रशासन के 16 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां मुख्य समारोह स्थल पर निकाली गई। जहां 3 वर्षों के प्रतिबंध के बाद जिले वासियों को विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां देखने का अवसर प्राप्त हुआ।मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के झंडोत्तोलन के बाद समाहरणालय में डीएम शशांक शुभंकर ने झंडोत्तोलन किया तो वहीं पुलिस लाइन में नालंदा एसपी अशोक मिश्रा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जिले के अधिकारियों के द्वारा कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि व माल्यार्पण किया गया तो वहीं जिले के 350 महादलित टोला में अलग-अलग अधिकारियों के मौजूदगी में बुजुर्गों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।