पटना30 मिनट पहले
CCTV में कैद अपराधी।
पटना में स्टोन कारोबारी जय सिंह की हत्या होनी थी। उनकी हत्या करने के लिए ही 5 अपराधी हथियार से लैश होकर पहुंचे थे। इनमें 2 अपराधियों के पास पिस्टल थी। जबकि, बाकी के पास चाकू जैसा धारदार हथियार था। इनमें से एक अपराधी के मोबाइल में कारोबारी जय सिंह का फोटो था।
वो बार-बार कारोबारी के स्टाफ को जय सिंह का फोटो दिखा रहा था और पूछ रहा था कि ये कहां है? अगर शनिवार को मौके पर कारोबारी होते तो निश्चित तौर पर अपराधी अपने खतरनाक प्लानिंग को अंजाम देने में कामयाब हो जाते। ये पूरी कहानी पटना में कंकड़बाग थाना की पुलिस की जांच में सामने आ चुकी है।
थानेदार रविशंकर के अनुसार पकड़े गए एक अपराधी से पूछताछ में सारी बात सामने आ गई है। हर एक अपराधी को 60-60 हजार रुपए दिए जाने थे। कुल 3 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। पकड़े गए अपराधी को रविवार को जेल भेज दिया गया है।
CCTV में दिखी पूरी घटना
पूरा मामला शनिवार की सुबह 9:45 बजे के करीब का है। कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी में स्टोन कारोबारी जय सिंह किराए का फ्लैट लेकर रहते हैं और मूल रूप से छपरा के रहने वाले हैं। उसी में उनकी स्टोन बिहार नाम की होलसेल दुकान है। यहां से पटना और बाहर के दुकानदारों को स्टोन की सप्लाई करते हैं। घर में उनके साथ दो स्टाफ रहता है। उनकी होलसेल दुकान हर दिन सुबह 11 बजे खुलती है। लेकिन, उसके पहले एक-एक कर 5 अपराधी पहुंचे। पहले गेट नॉक किया।
जिस स्टाफ ने गेट खोला, उसे धक्का देकर अंदर कर दिया और फिर सभी अपराधी घूस आए। CCTV में साफ दिख रहा है कि अपराधियों ने कुछ भी लूटपाट करने की कोशिश नहीं की। सिर्फ उन्हें जय सिंह की तलाश थी। पर उस वक्त किसी काम से वो बाहर गए थे। घर में उनके दो स्टाफ के अलावा इलाज के लिए पटना आए मामा-मामी और भाई थे। जय सिंह की तलाश के दौरान अपराधियों ने उनके स्टाफ से मारपीट की थी। जिसमें एक स्टाफ के सिर पर पिस्टल की बट से वार कर दिया था।
स्टोन के दूसरे कारोबारी पर है सुपारी देने का शक
इस पूरे प्रकरण में शक की सुई स्टोन का ही कारोबार करने वाले दूसरे कारोबारी पर घूम रही है। शक है कि जय सिंह के करीब 11 से 12 लाख रुपए दूसरे कारोबारी के पास हैं। उसे पचाने के चक्कर में पूरी साजिश रची गई है। पुलिस ने दावा किया है कि कारोबारी की हत्या की सुपारी देने वाले का नाम उन्हें पता चल गया है। बाकी के अपराधियों का नाम भी उनके सामने आ गया है। कुल 4 अपराधियों की तलाश है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
मुख्यमंत्री के रिश्तेदार का है घर
जिस घर में जय सिंह किराए पर रहते हैं और जहां अपराधी उनकी हत्या करने पहुंचे थे। वो घर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिश्तेदार असीम सिंह का है। 8 दिसंबर को ही असीम सिंह की मां के निधन पर हुए श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री शामिल भी हुए थे। जिस वक्त अपराधी आए थे उस दरम्यान वो भी अपने घर पर नहीं थे।
बाहर जब वो काम कर रहे थे तब उनकी पत्नी ने कॉल किया और घटना की जानकारी दी थी। उसके बाद वो वापस लौटे। रविवार को भी वो थाना गए। पुलिस ने जल्द ही पूरे कांड का खुलासा करने और अपराधियों के पकड़े जाने का भरोसा दिया है।