समस्तीपुर32 मिनट पहले
समस्तीपुर में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड 1 में सोमवार शाम 8 कट्ठा जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक गुट के लोगों ने एक युवक के आंख में मिर्च का पाउडर डालकर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों में से 3 की बाइक फूंक डाली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आंख में मिर्ची झोंके जाने से जख्मी हुए दंपत्ति और उनके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के सुबोध कुमार की मां ने कुछ दिन पूर्व जमीन बेच डाली थी हालांकि उस जमीन पर अभी सुबोध का ही कब्जा है। जमीन खरीदने वाले लोग आज कब्जा को लेकर वहां पहुंचे थे। जिसका सुबोध ने विरोध किया सुबोध का कहना था कि मां द्वारा भेजे गए जमीन के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। इसी बात को लेकर लोगों ने सुबोध के आंख में मिर्च की गुंडी झोंक डाली और उसकी पिटाई कर दी।
इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसकी पत्नी अनीता देवी और पुत्र अंकित कुमार के साथ ही मारपीट की। हल्ला होने पर जब गांव के लोग दौड़े तो बदमाश वहां से भागने लगे इस दौरान लोगों ने 3 बदमाशों की बाइक पकड़ ली और उसमें आग लगा दी ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बदमाश वहां से फरार हो गए।
इसके बाद में लोगों ने घटना की जानकारी विभूतिपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने जलाई गई तीनों बाइक को जप्त कर लिया वहीं आंख में मिर्ची झोंक ए जाने से छटपटा रहे सुबोध और उनकी पत्नी तथा बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर, प्रभारी थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों में लंबे समय से विवाद चल रहा है किसी बात को लेकर आज मारपीट की घटना घटी है पीड़ित द्वारा भी आवेदन नहीं किया गया है।