भागलपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 से बरामद की गयी शराब।
भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर 50 वर्षीय महिला को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विशेष निगरानी टीम सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह 5:45 बजे छापेमारी कर रही थी। उसी समय एक महिला के बैग की तलाशी ली गयी। आरपीएफ टीम काे उसके बैग से शराब मिली तो महिला को थाने ले आई। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला राजकुमारी देवी पति स्वर्गीय राजाराम पासवान, पासवान टोला भगतपुर, थाना बलिया लखमीनिया, जिला बेगूसराय की रहने वाली है। उसके बैग में 200 टेट्रा पैक 180 एमएल व्हिस्की, 04 बोतल 750 मिली विस्की और 02 बोतल देसी शराब प्रत्येक 600 मिली पायी गयी।
जिसकी कुल कीमत 28 हजार दो सौ चालीस रुपए है। महिला को आबकारी विभाग, भागलपुर को सौंप दिया गया। निगरानी टीम में एएसआई अंजू, कुमारी, एएसआई रविशंकर यादव, कांस्टेबल राजकुमार, उत्तम सरकार अमित रंजन मौजूद थे।