बक्सर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022-23 के प्रखण्ड एवं जिला स्तरीय आयोजन को लेकर डीएम ने सभी बीडीओ व बीईओ को 25 जनवरी को प्रखंड स्तर पर कराने को निदेशित किया है।उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रखण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था।
जिसके बाद विजयी का योग्यता प्रमाण पत्र, जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता हेतु निबंधन प्रपत्र एवं समेकित सूची (तीन प्रतियों में) भेजने के उपरांत जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन होना तय हुआ था परन्तु विभिन्न माध्यमों से बार-बार स्मरण करने के बाद भी आपके द्वारा अभी तक प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए उक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन सम्भव नहीं हो सका है इंटरमीडिएट एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से 22 फरवरी 2023तक होने के कारण जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी तक निश्चित रूप से किया जाना है।
ऐसे में 25 जनवरी तक अचूक रूप से प्रखण्ड स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता का समापन करते हुए 27 जनवरी को अपराह्न 04 बजे तक डीईओ द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित समेकित सूची एवं योग्यता प्रमाण पत्र उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। उक्त तिथि एवं समय के बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु विचार नहीं किया जायेगा।
प्रखण्ड की सहभागिता जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में नहीं होने की जिम्मेदारी मुख्यत सचिव प्रखण्ड आयोजन समिति एवं समान्य तौर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पर होगी। बीईओ यह स्पष्ट करेंगे, कि जिस विद्यालय की प्रतिभागिता किसी भी खेल विधाओं में नहीं होगी, वहाँ के प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक दोषी माने जायेंगे।