गया34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने बीती 22 दिसंबर को एलआईसी के एजेंट को गोली मार कर साढ़े 7 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों अपराधी पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं। उनके पास से एक कट्टा व एक बाइक भी बरामद की गई है।
हालांकि पकड़े गए बदमाश से लूटी गई रकम की बरामदगी नहीं हो सकी है। एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि लूट की घटना में अंजाम देने वालों में तीन लोग शामिल थे। उनमें से दो की गिरफ्तारी ही हो सकी है। एक अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने दावा किया है कि फिलहाल फरार चल रहे अपराधी गिरफ्तारी होते ही रकम की बरामदगी हो जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि बीती 22 दिसंबर को रामपुर थाना क्षेत्र के कटारी हिल के निकट अपराधियों ने एक एलआईसी एजेंट को गोली मार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जुटी थी।
बीती 23 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अनुग्रह कॉलेज के पास देखे गए हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर जाल बिछा कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों में से एक सोनू कुमार उर्फ छोटू रवानी कुख्यात वांछित अपराधी रहा है। वह चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी टोला का रहने वाला है। वहीं, उसका साथी जो गिरफ्तार हुआ है। उसकी पहचान पिंटू यादव के रूप में की गई है। वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है।