आरबीआई ने सिविल स्कोर को लेकर एक नया रूल जारी किया जो की 1 जनवरी 2025 से प्रभावित होगा| सिबिल स्कोर जिससे कि क्रेडिट स्कोर के नाम से भी जाना जाता है जिसे देखने के बाद ही बैंक या एनबीएफसी कंपनी अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या लोन मुहैया कराती है इसमें आरबीआई ने एक नया गाइडलाइन जारी किया हैँ.
इस नियम के अनुसार आप सभी एनबीएफसी कंपनी और बैंकों को हर 15 दिन के अंदर सिबिल स्कोर सिबिल के वेबसाइट पर अपडेट करने होंगे, कर्ज महीने के दो दिन 1 तारीख और 15 तारीख को करने होंगे
इस सुविधा के वजह से ग्राहकों का सिबिल स्कोर सही समय पर अपडेट हो पाएगा और लोन देने वाली कंपनी सही ले कर ले पाएंगे इसके अलावे सभी एनबीएफसी कंपनी और सरकारी या प्राइवेट जो भी बैंक है उन्हें साल में एक बार फ्री में सिविल स्कोर स्टेटमेंट भी कस्टमर को भेजना होगा
इससे पहले एनबीएफसी कंपनी और बैंक सिबिल स्कोर अपडेट करने में देरी किया करती थी जिसे बैंक कई बार सही निर्णय नहीं ले पाते थे और जो अच्छे ग्राहक उनका भी लोन या क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट हो जाया करता था,
अब इस सुविधा के बाद ग्राहकों को काफी फायदा पहुंचेगा और वह अब आसानी से अपना लोन अप्लाई कर सकते हैं